VIDEO: चेन्नई एयरपोर्ट पर ऐसी जगह सोना छिपाकर लाया शख्स कि सोच में पड़ गए कस्टम अधिकारी

Chennai Airport Customs Seize 1796 Grams Gold: हाल ही में आबू धाबी से चेन्नई लौटा एक शख्स चेकिंग के दौरान 95.15 लाख रुपये कीमत के सोने की तस्करी करता धरा गया. हैरानी की बात तो यह है कि, शख्स 1796 ग्राम सोने को ऐसी जगह छिपाकर लाया था, जिसे देखकर कस्टम अधिकारी भी दंग रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

1796 Grams Gold Concealed Inside Electric Motor: अक्सर विदेश यात्रा से लौटते वक्त यात्री अपने साथ कोई न कोई चीज यादगार के तौर पर जरूर लाते हैं, लेकिन कई बार एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बहुमूल्य चीजों को छिपाकर अवैध रूप से लाने ले जाने के चक्कर में यात्री हर तिकड़म जुगाड़ भिड़ाते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. दरअसल, आबू धाबी से चेन्नई लौटे एक शख्स चेकिंग के दौरान सोने की तस्करी करता धरा गया, जिसकी कीमत सोने के बाजार में 95.15 लाख रुपये आंकी जा रही है. हैरानी की बात तो यह है कि, शख्स 1796 ग्राम सोने को शख्स ऐसी जगह छिपाकर लाया था, जिसे देखकर कस्टम अधिकारी भी दंग रह गए.

यूं तो कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) से बचने के लिए विदेश से आने वाले कुछ यात्री कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, ताकि अधिकारियों की पैनी नजर से बच सकें. बावजूद इसके कस्टम अधिकारी उनकी सारी कोशिशों को नाकाम कर देते हैं. हाल ही एक ऐसा ही मामला बीते सोमवार (3 अप्रैल) चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर देखने को मिला, जहां कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए यात्री को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि, अधिकारियों को यात्री पर शक था, जिसके बाद उसे रोककर जांच की गई, जिसके बाद शख्स के पास से 1796 ग्राम (1.796 किलो) सोना मिला, जिसे अधिकारियों सीज कर लिया. सोने के बाजार में जब्त किए गए सोने की कीमत 95.15 लाख रुपये बताई जा रही है. बता दें कि शख्स ने एक इलेक्ट्रिक मोटर के अंदर ये सोना छिपा रखा था, जिसे कस्टम एक्ट 1962 (Custom Act-1962) के तहत जब्त किया गया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. महज 49 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग हैं. ऐसा कई बार होता है, जब सोने की तस्करी करने वाले ऐसी-ऐसी जगह सोना छिपाकर लाते हैं कि जांच करने वाले भी सोच में पड़ जाते हैं. 
 

Advertisement

रवीना टंडन को मिला पद्मश्री, राष्टपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim