अब शेफ विकास खन्ना ने AI पर आजमाया हाथ, बनाई मोनालिसा की इंडियन फूड का मजा लेती इमेज

शेफ विकास खन्ना ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक इमेज पोस्ट की है, जिसमें आइकॉनिक मोनालिसा को इंडियन फूड्स का मजा लेते देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेफ विकास खन्ना ने एआई टूल्स से मोनालिसा की यह इमेज तैयार की है.

Chef Vikas Khanna Shares AI Image Of Mona Lisa: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद दुनिया पहले जैसी नहीं रह गई. भले कुछ लोग इसे आने वाले समय में नौकरियों के लिए खतरा मान रहे हैं, पर कुछ बस इसके फायदों का मजा ले रहे हैं. फ्यूचर में एआई से क्या होगा ये तो समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल इससे तैयार इमेजेस ने जरूर इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. कभी सेलिब्रिटीज की ओल्ड एज की तस्वीरें आती हैं, तो कभी हिस्ट्री के कैरेक्टर्स, लेकिन अगर एक शेफ एआई की मदद से इमेज बनाएगा, तो क्या बनाएगा, उसमें फूड तो जरूर शामिल होगा ही. हाल ही में शेफ विकास खन्ना ने एआई टूल्स से इमेज तैयार की है, जिसमें मोनालिसा को इंडियन फूड्स का मजा लेते देखा जा रहा है.

यहां देखें पोस्ट

शेफ विकास खन्ना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये इमेज पोस्ट की है. इमेज में आइकॉनिक मोनालिसा को इंडियन फूड्स का मजा लेते देखा जा सकता है. उनके सामने तरह-तरह की भारतीय व्यंजन सजे नजर आ रहे हैं. विकास खन्ना ने इमेज के कैप्शन में लिखा है, 'ओके आई डिड दिज विद एआई. मोनालिसा एनजॉयिंग इंडियन फूड्स ( मैंने यह एआई की मदद से किया है. मोनालिसा भारतीय खाने का मजा ले रही हैं).'

'मोनालिसा को जरूर पसंद आया होगा'

इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि, इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों का ध्यान खींचा है. ट्विटर पर इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों की भी कोई कमी है. एक यूजर ने लिखा है, 'इंडियन फूड बहुत स्वादिष्ट होता है, मुझे पक्का यकीन है मोनालिसा को ये जरूर पसंद आया होगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसे खाएंगी तो मोनालिसा मोटी लिसा बन जाएगीं.'

ये भी देखें- पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत