चीता (Cheetah) अपनी अदभुत फुर्ती और रफ्तार के लिए पहचाना जाता है. ज़मीन पर रहने वाला ये सबसे तेज़ जानवर है, जो एक छोटी सी छलांग में 120 किमी प्रति घंटे तक की गति प्राप्त कर लेता है और 460 मी. तक की दूरी तय कर सकता है. हालांकि, अब दुनियाभर में बहुत कम ही चीते बचे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि जंगल सफारी का मज़ा ले रही टूरिस्ट की गाड़ी पर अचानक एक चीता चढ़ जाता है और जाकर गाड़ी की छत पर बैठ जाता है. दावा किया है कि ये वीडियो तंजानिया के सेरेन्गेटी का है. इस वीडियो को आईएफएस सुरेंदर मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे 50 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल सफारी के टूरिस्ट से भरे दो वाहन खड़े हैं. जिनमें से एक वाहन पर अचानक एक चीता जाकर चढ़ जाता है और फिर वो गाड़ी की छत पर जाकर बड़े आराम से बैठ जाता है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वो कैमरे के लिए पोज दे रहा है. गाड़ी में बैठे टूरिस्ट भी उसे देखकर डरते नहीं बल्कि खुश हो जाते हैं और कैमरा लेर उसकी फोटो खींचने लगते हैं.
देखें Video:
इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है कि कैसे चीता आराम से गाड़ी पर बैठ जाता है और टूरिस्ट को परेशान भी नहीं कर रहा है. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंदर मेहरा ने 2 जुलाई को ट्विटर पर शेयर किया था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैन इ वाइल्ड. वीडियो को अबतक 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लगता है इसको भूख नहीं लगी थी. दूसरे ने लिखा- कितना शानदार नज़ारा है.
अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के बाद अन्य लोगों को भी मिल रही है धमकी