रस्म के नाम पर दुल्हन की सरेआम पिटाई, देख लोग बोले- कौन सा बदला रहे हो भाई

शादी से जुड़े इस वायरल वीडियो में रस्म और रिवाज के नाम पर की जा रही बदमाशी को साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शंटी की आड़ में दुल्हन पर बरसाए थप्पड़, दुल्हन को पीटते देख दंग रह गए मेहमान

शादी-ब्याह के दिनों में हंसाने और मुस्कुराने वाले मजेदार वायरल वीडियो तो आपने ढेर सारे देखे होंगे, लेकिन गुस्सा और चिढ़ पैदा करने वाले रील्स की भी इंटरनेट पर भरमार है. इन दिनों एक ऐसा ही शॉर्ट वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ज्यादातर यूजर्स भड़क गए हैं. शादी के वीडियो में रस्म और रिवाज के नाम पर की जा रही बदमाशी को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

नई-नवेली दूल्हन को पीटने की कोशिश

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जान्हवी राजपूत नाम के अकाउंट से कुछ सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वायरल वीडियो में एक शादी समारोह के दौरान हो रहे शंटी मारने की रस्म को दिखाया गया है. ढेर सारी महिलाओं के बीच में खड़ी नई-नवेली दुल्हन को शंटी मारने की आड़ में लड़का बुरी तरह से पीटने की कोशिश करता दिख रहा है. वहीं आसपास खड़ी रिश्तेदार महिलाएं लड़की बचाने की कोशिश करती दिख रही हैं.

महिलाओं के बीच भगदड़ जैसी हालत

रस्म के नाम पर की जा रही लड़के की बदमाशी के वीडियो में महिलाओं के बीच भगदड़ जैसी हालत होती दिखती है, जबकि दुल्हन का लिबास भी अस्त-व्यस्त हो जाता है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस रील को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. बीस हजार से ज्यादा व्यूअर्स ने इसे पसंद किया है और लगभग साढ़े बारह हजार लोगों ने इसे आगे शेयर किया है. वहीं, चार सौ से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी राय जाहिर की है.

यहां देखें वायरल वीडियो

रस्मों का मजाक बनाने की बेवकूफी...

कमेंट करने वाले ज्यादातर यूजर्स ने इसे रस्मों का मजाक बताते हुए अपने गुस्से का इजहार किया है. एक यूजर ने तंज करते हुए इस वीडियो को 'पानीपत की छोटी लड़ाई' करार दिया. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'गुंडों के इस सरदार को किसने खुला छोड़ दिया?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसी रस्म के एक वीडियो में देवर को शंटी मारने की जगह भाभी के पैर छूते देखा था. अब क्या देखना पड़ रहा है.' चौथे यूजर ने कमेंट किया, 'यह प्यार-प्यार में लड़ाई नहीं है, बल्कि यह लड़का पागल, बेवकूफ और बदमाश है.'

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में छिड़ी बहस