चाय प्रेमियो के लिए हॉस्टल वाला जुगाड़, पानी गर्म करने वाली रॉड से बना ली TEA

वीडियो में पानी गर्म करने वाली रॉड से चाय को पकाते हुए देखा जा सकता है. महज 18 सेकंड के इस वीडियो को देखकर यकीनन कई लोगों को अपने पुराने दिनों की याद आ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए, आपको चाय के शौकीन हर जगह मिल जाएंगे. चाय की तलब के आगे उनका खुद का बस भी नहीं चलता. सोशल मीडिया पर अक्सर चाय से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हंसने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोगों को हॉस्टल वाली चाय से जुड़े जुगाड़ याद आ जाएंगे. कहते हैं ना आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, वायरल हो रहा चाय का यह वीडियो इसी जुगाड़ का नमूना है. 

ठंड शुरू होते ही चाय की तलब मानो रोके नहीं रुकती. ऐसे में जब तक जवान को चाय की चुस्की का स्वाद ना लग जाए, तलब खत्म होने का नाम नहीं लेती. अक्सर टी लवर्स सर्दियों में कई प्याले चाय के पानी की तरह पी जाते हैं. ऐसे चाय के शौकीनों को ये वीडियो यकीनन काफी पसंद आएगा, जिसमें पानी गर्म करने वाली रॉड से चाय को पकाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी हंसी भी रोके नहीं रुकेगी.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को  @asfandqaisrani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. महज 18 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स को पानी गर्म करने वाली रॉड से चाय पकाते देखा जा सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे गर्म रॉड के कारण चाय को खौलती नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, चाय प्रेमियो के लिए हॉस्टल जुगाड़. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'ये तकनीक देश के बाहर नहीं जानी चाहिए.'

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' मुहिम पर योगी का क्या एक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article