ये है भयानक टी-स्टॉल, जहां चुड़ैल-मुर्दा चाय के अलावा भूत कॉफी के साथ मिलते हैं कंकाल बिस्किट

इस टी स्टॉल पर चाय की खास तरह की वैरायटी उपलब्ध हैं. यहां चुड़ैल चाय से लेकर डायन चाय, तांत्रिक चाय, भूत चाय, मुर्दा चाय, वीराना चाय, स्पेशल अस्थि चाय, स्पेशल कब्रिस्तान चाय और स्पेशल प्रेतआत्मा चाय मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनके दिन की शुरुआत चाय से होती है और चाय से ही शाम गुजरती है. यही वजह है कि चाय की इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए आज हर गली-मोहल्ले और नुक्कड़ पर आपको चाय की टपरी या फिर दुकान मिल जाएगी. जहां चाय के शौकीन इसकी चुस्की से दम भरते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर आपने चाय से जुड़े कई एक्सपेरिमेंट्स के साथ-साथ कई तरह के नामों से मशहूर चाय की दुकानों के वीडियो और वायरल फोटो देखे ही होंगे. आज एक ऐसी ही चाय की दुकान का वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखकर कुछ लोगों की रूह भी कांप रही हैं और चाय के दीवानों को मजा भी खूब आ रहा है.

एक चाय की दुकान ऐसी भी.. (Bhayanak Tea Stall)

आजतक आपने सिर्फ दुनियाभर की डरावनी जगहों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने 'भयानक टी-स्टॉल' के बारे में सुना है, जहां चाय के दीवानों को हर तरह की चाय मिल रही है. आज तक आपने अदरक, इलाइची या फिर मसाले वाली चाय की चुस्की मारी होगी, लेकिन वायरल हो रही इस टी स्टॉल में आपको इन सबके अलावा चुड़ैल, डायन और तांत्रिक चाय भी पीने को मिलेगी. यकीनन ये सुनकर आपका भी दिमाग झन्ना गया होगा. खास बात यह है कि, इस टी स्टॉल पर आपको भूत कॉफी के साथ-साथ कंकाल बिस्किट भी चखने को मिल सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

भूत कॉफी के साथ कंकाल बिस्किट (Bhayanak Tea Stall menu)

इस टी स्टॉल पर चाय की खास तरह की वैरायटी उपलब्ध हैं. यहां चुड़ैल चाय से लेकर डायन चाय, तांत्रिक चाय, भूत चाय, मुर्दा चाय, वीराना चाय, स्पेशल अस्थि चाय, स्पेशल कब्रिस्तान चाय और स्पेशल प्रेतआत्मा चाय मिलती है. अगर आप सोच रहे हैं कि, क्या वाकई में ऐसी भी चाय की दुकान हो सकती है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह टी-स्टॉल अहमदाबाद के सरदारनगर में स्थित है, जो कि कब्रिस्तान में है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ourahmedabad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स चाय बनाता नजर आ रहा है. इस दौरान उसके एक्सप्रेशन और अंदाज को देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. 7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए मौज ले रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास