कानपुर में 'चाट युद्ध', कस्टमर बुलाने पर आपस में भिड़े 2 दुकानदार, दोनों गुटों में चले लाठी-डंडे, देखें Video

कानपुर में दो दुकानदार उस वक्त आपस में भिड़ गए, जब वे कस्टमर को अपनी दुकान पर बुला रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कानपुर में चाट युद्ध, कस्टमर बुलाने पर आपस में भिड़े 2 दुकानदार

उत्तर प्रदेश के मशहूर शहर कानपुर (Kanpur) के घाटमपुर में दो दुकानदारों के बीच जोरदार 'चाट युद्ध' देखने को मिला. कस्टमर को बुलाने के चलते दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले. दोनों दुकानदारों के बीच चाट युद्ध इतना सीरियस हो गया कि इसमें दोनों ओर की महिलाएं भी शामिल हो गईं. 'चाट युद्ध' का मजा लूट रहे लोगों में से एक शख्स ने इस पूरे वाक्य का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब कानपुर के चाट युद्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. वहीं, पुलिस ने भी इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुकानदारों में हुआ 'चाट युद्ध'
वीडियो में देखा जा रहा है कि कौन किसे मार रहा है कुछ पता नहीं चल रहा है, लेकिन दोनों गुटों के बीच जमकर युद्ध हो रहा है. कोई मार खाता हुआ गिरता नजर आ रहा है, तो कोई लाठी बरसा रहा है. यहां तक कि चाट युद्ध में पत्थर से जैसे भयंकर अस्त्रों का भी इस्तेमाल किया गया है. वीडियो में देखेंगे दोनों दुकानदार एक-दूजे से लिपटकर भिड़ रहे हैं और तभी एक महिला ने विरोधी पक्ष पर ईंट से हमला किया है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के लोग युद्ध विराम के लिए पहुंचे, लेकिन दोनों ही दुकानदारों के सिर पर तो जैसे खून का भूत सवार था.
 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

यह पूरा मामला घाटमपुर के कूष्मांडा देवी मंदिर के पास का है, जहां कई लोग गोल गप्पे और चाट का ठेला लगाते हैं. ऐसे में यहां कस्टमर को अपनी दुकान पर लाने में भी होड़ मची रहती है. यही कारण है कि इन दोनों दुकानदार में कस्टमर को लेकर चाट युद्ध छिड़ गया. इस मामले में कानपुर पुलिस ने राजा साहू और नन्हे साहू दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एडिशनल डीसीपी महेश कुमार ने चाट युद्ध पर बताया कि कस्टमर को लेकर दोनों पक्षों के बीच लड़ाई छिड़ी थी. लड़ाई में ज्यादा गंभीर हुए शख्स के मेडिकल के आधार पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. बता दें, इससे पहले ऐसा ही चाट युद्ध यूपी के बागपत में भी हुआ था, जहां एक अंकल ने जमकर उत्पात मचाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सांड ने सींग से उछालकर नाली में पटका, फिर ऐसे उठा, जैसे कुछ हुआ ही नहीं, यूजर्स बोले- महेंद्र बाहुबली के परिवार का होगा

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: मंदिर में घुसे चोर..बिना आभूषण के लौटे, घटना CCTV में कैद | News Headquarter
Topics mentioned in this article