CBSE Results 2021: लोगों ने पूछा- कब आएगा सीबीएसई का रिजल्ट ? तो बोर्ड ने शेयर किया Chellam Sir का Meme

सोशल मीडिया पेज पर सवाल पूछने लगे कि – आखिर कब आएगा सीबीएसई का रिजल्ट ?  ऐसे में CBSE ने बच्चों और उनके माता-पिता की परेशानी को कम करने के लिए उनके सवाल का जवाब देते हुए एक मीम शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Results 2021: लोगों ने पूछा- कब आएगा सीबीएसई का रिजल्ट ? तो बोर्ड ने शेयर किया Chellam Sir का Meme

लोगों को उम्मीद थी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा इस सप्ताह कक्षा 12 के परिणाम (Class 12 results) जारी किए जाएंगे. लेकिन, जब ऐसा नहीं हुआ तो परेशान पैरेंट्स सीबीएसई के सोशल मीडिया पेज पर सवाल पूछने लगे कि – आखिर कब आएगा सीबीएसई का रिजल्ट ?  ऐसे में CBSE ने बच्चों और उनके माता-पिता की परेशानी को कम करने के लिए उनके सवाल का जवाब देते हुए एक मीम शेयर किया है. जिसे देखकर तो कुछ लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि, वे सीबीएसई का पेज देख रहे हैं. बस कुछ ही देर में सीबीएसई क्या ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग उसी अंदाज में अपने भी सवाल पूछने लगे.

इस मीम में मनोज बाजपेयी, जो शो में श्रीकांत तिवारी नाम का मुख्य किरदार निभाते हैं, चेल्लम सर को उत्तेजित कॉल करते हैं. मिस्टर बाजपेयी के आगे कैप्शन में लिखा है, “सर वो… अथर्व का सीबीएसई रिजल्ट कब आएगा? मैं बहुत परेशान हूं”. सीरीज में अथर्व श्रीकांत के पुत्र हैं.

इसके जवाब में  उदय महेश द्वारा अभिनीत चेल्लम सर ने उन्हें धैर्य रखने के लिए कहा, उन्हें यह कहते हुए चित्रित किया गया है, "एक मिनिमम पैरेंट मत बनो श्री, आशावादी बनो. जल्‍द ही आएगा." मीम के साथ, ट्वीट में लिखा है, "डोन्ट बी ए मिनिमम गाई पेरेंट."

Advertisement

मीम में चेल्लम सर को शामिल करना की वजह ये है कि उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो किसी भी प्रश्न के मामले में जानकारी रखते हैं और उनके पास हर सवाल का जवाब होता है, जिससे फैंस उनकी तुलना सर्च इंजन, Google से करते हैं. इस ट्वीट को अबतक 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

अब लोग इसी अंदाज में अपने भी सवाल पूछने लगे. जिसके साथ लोग अब मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News