10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही सोशल मीडिया पर मचा तहलका, लोगों ने शेयर किए 'बुआ-फूफा' के मैसेज

CBSE Board Result 2024: जैसे ही बोर्ड ने नतीजों की घोषणा की, सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात शुरू हो गई. देखें वायरल हो रहे एक से बढ़कर एक टॉप फनी मीम्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CBSE Board Result 2024 Memes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को सरप्राइज देते हुए आज (सोमवार, 13 मई को) 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई 12वीं में कुल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि कुल 93.60 प्रतिशत छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. इस बीच जैसे ही बोर्ड ने नतीजों की घोषणा की, सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात शुरू हो गई. देखें वायरल हो रहे एक से बढ़कर एक टॉप फनी मीम्स.

बता दें कि, 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल 87.98% स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा पास की है. वहीं, 122170 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है. बोर्ड आने वाले दिनों में कक्षा 10वीं और 12वीं के इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को एक्टिवेट करेगा.

Advertisement

इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में कुल 1,62,1224 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 1,42,6420 छात्र उत्तीर्ण हुए. लड़कियों ने 91.52% अंक हासिल कर लड़कों को पछाड़ दिया है. लड़कों ने 85.12% अंक हासिल किए हैं. वहीं सीबीएसई 10वीं लड़कियों ने लड़कों से 2.04% बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% रहा है. पिछले वर्ष के 90% के मुकाबले इस वर्ष ट्रांसजेंडर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़कर 91.3% हो गया है.

Advertisement

ये Video भी देखें: Milind Deora ने बताया मुंबई उनके लिए कैसी है ? | NDTV Poll Curry With Kunal Vijayakar

Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया