बारिश में नियंत्रण खो बैठी तेज रफ्तार कार, रोड पर लगी घूमने, सामने से आ रही गाड़ी में मारी टक्कर और फिर...

एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. इस छोटे से वीडियो को रेडिट (Reddit) पर शेयर किया गया है. यह घटना केरल के कासरगोड (Kasaragod in Kerala) की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बारिश में नियंत्रण खो बैठी तेज रफ्तार कार

बाऱिश से भीगी सड़क पर एक ड्राइवर का नियंत्रण खो देने और दूसरे वाहन को टक्कर मारने का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. इस छोटे से वीडियो को रेडिट (Reddit) पर शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में जानकारी दी गई कि यह घटना केरल के कासरगोड (Kasaragod in Kerala) की है.

इस भयानक वीडियो में एक तेज रफ्तार कार भीगी सड़क पर नियंत्रण खोते हुए दिखाई दे रही है. घटना को रिकॉर्ड करने वाला ड्राइवर आराम से ड्राइव कर रहा रहा था, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक लाल रंग की कार ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: 'बांग्लादेश से सीखने की जरूरत' दिया ज्ञान, Sucherita Kukreti ने कर दिया चुप!