बारिश में नियंत्रण खो बैठी तेज रफ्तार कार
बाऱिश से भीगी सड़क पर एक ड्राइवर का नियंत्रण खो देने और दूसरे वाहन को टक्कर मारने का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. इस छोटे से वीडियो को रेडिट (Reddit) पर शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में जानकारी दी गई कि यह घटना केरल के कासरगोड (Kasaragod in Kerala) की है.
इस भयानक वीडियो में एक तेज रफ्तार कार भीगी सड़क पर नियंत्रण खोते हुए दिखाई दे रही है. घटना को रिकॉर्ड करने वाला ड्राइवर आराम से ड्राइव कर रहा रहा था, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक लाल रंग की कार ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
Iran War Alert: Trump के 'Ultimate Strike' प्लान पर Israel ने अचानक क्यों लगाया ब्रेक?














