गिलास में स्ट्रॉ लगाकर नींबू पानी पी रही थी महिला, बिल्ली ने अचानक छीना स्ट्रॉ और फिर किया कुछ ऐसा...देखें Funny Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया बिल्ली का नया वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में दिखा बिल्ली का फनी अंदाज़
नई दिल्ली:

यूं तो बिल्लियां देखने में बहुत मासूम लगती हैं, लेकिन वो बहुत ही शरारती होती हैं. बिल्लियां अपने मालिकों के साथ बहुत जल्दी घुल-मिल जाती हैं और उनके परिवार का हिस्सा बन जाती है. बिल्लियों के कई सारे इंटरेस्टिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) रहते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया बिल्ली का नया वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला गिलास में स्ट्रॉ लगाकर नींबू पानी पी रही है. महिला के पास बैठी बिल्ली उसे घूर-घूरकर देखती है फिर अचानक महिला के मुंह से स्ट्रॉ खींचकर अपने मुंह में लगाकर नींबू पानी पीने लगती है. बिल्ली का यह नटखट अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें VIDEO

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर alqemzi_12345 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 1 लाख 47 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग कमेंट सेक्शन में हंसी वाली इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Jaisalmer की उस रात की कहानी, जब गोलाबारी की आवाजों ने तोड़ा सन्नाटा | India Pakistan Tension | War
Topics mentioned in this article