20 मंजिला इमारत की ग्रिल में बुरी तरह फंसी बिल्ली, कड़ी मश्क्कत के बाद इस तरह सुरक्षित निकाला

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक 20 मंजिला इमारत की ग्रिल के बीच में एक बिल्ली बुरी तरह फंसी हुई है, जिसका बड़े ही नाटकीय ढंग में रेस्क्यू किया गया.

Advertisement
Read Time: 2 mins

इंटरनेट पर इन दिनों एक बिल्ली के रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो करीबन 12 घंटे से अधिक समय तक ग्रिल के बीच में फंसी रही. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक 20 मंजिला इमारत की ग्रिल के बीच में एक बिल्ली बुरी तरह फंसी हुई है, जिसका बड़े ही नाटकीय ढंग में रेस्क्यू किया गया. वीडियो के सामने आने के बाद से ही यूजर्स रेस्क्यू टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

वायरल हो रहा यह वीडियो चेन्नई का बताया जा रहा है, जहां की एक 20 मंजिला इमारत में फंसी एक बिल्ली का रेस्क्यू कर उसे बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि, जब बिल्ली खुद को बचाने के लिए झटपटा रही थी, तब बिल्डिंग के निवासियों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने तुरंत आनन-फानन में फायर ब्रिगेट डिपार्टमेंट और ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ब्लू क्रॉस की टीम ने स्थिति का आकलन किया और काम शुरू कर दिया. ग्रिल में 12 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद बिल्ली को सुरक्षित निकाल लिया गया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो को एक गैर सरकारी संगठन ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. जानकारी के लिए बता दें कि, ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया चेन्नई स्थित एक पशु कल्याण चैरिटी है. पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, 'ग्रिल तक पहुंचने का एकमात्र तरीका इमारत की छत से था. हमने बचाव स्थल तक पहुंचने के लिए रस्सियां नीचे भेजीं. यह बहुत संकरा रास्ता था, इसलिए बिल्ली का रेस्क्यू और भी चुनौतीपूर्ण हो गया. हालांकि, टीम ने आखिरकार बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.' पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, इस वीडियो ने फिर से साबित कर दिया कि इंसानियत अभी जिंदा है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह बहुत मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन था. बिल्ली को सकुशल निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को सैल्यूट.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: 'बापू भी दावेदार और बेटा भी' हरियाणा में PM का कांग्रेस पर बड़ा हमला