स्टाइल में टेबल पर लेटी थी बिल्ली, रिलैक्स करने का मस्त अंदाज़ देख फिदा हुए लोग - देखें Video

एक क्यूट सी बिल्ली टेबल पर बड़े स्टाइल से लेटी है और वहां रखे लैपटॉप पर बिल्ली ने अपना सिर रखा हुआ है. बिल्ली को देखिए कैसे मस्त अंदाज़ में लेटी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्टाइल में टेबल पर लेटी थी बिल्ली

इंटरनेट वो जगह है जहां प्यारे और मजेदार वीडियो की भरमार होती है. खासतौर पर जानवरों के प्यारे-प्यारे और मजेदार वीडियो तो इंटरनेट पर भरे पड़े हैं. हर रोज़ कोई न कोई नया वीडोयो वायरल होता रहता है. इन वीडियो में कुत्ते, बिल्ली, बंदर और हाथी इन सभी के वीडियो शामिल होते हैं. अब इसी लिस्ट में एक और प्यारा सा वीडियो शामिल हो गया है. ये वीडियो एक प्यारी सी बिल्ली का है और बेहद क्यूट भी है. बिल्लियों के ज्यादातर वीडियो क्यूट ही होते हैं, जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं. क्योंकि बिल्लियां होती ही इतनी क्यूट हैं कि उनकी हर हरकत लोगों का दिल जीत लेती है.

वायरल हो रहा बिल्ली ये वीडियो ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. ये पेज अक्सर जानवरों के मजेदार और प्यारे वीडियो शेयर करत रहता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक क्यूट सी बिल्ली टेबल पर बड़े स्टाइल से लेटी है और वहां रखे लैपटॉप पर बिल्ली ने अपना सिर रखा हुआ है. बिल्ली को देखिए कैसे मस्त अंदाज़ में लेटी है, इसे देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि जैसे ये कोई बिल्ली है.

देखें Video:

वीडियो काफी क्यूट है इसलिए लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक करीब दो लाख बार देखा जा चुका है. क्या आपने कभी बिल्ली को ऐसे मस्त अंदाज़ में रिलैक्स करते हुए देखा है ? अगर देखा है तो कमेंट में हमारे साथ जरूर शेयर करें.

स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri