उल्टा लेटकर रेंगते हुए सीढ़ियों से उतर रही थी बिल्ली, Video देख हैरान रह गए लोग, बोले- कितनी मेहनती है ये बिल्ली

अबतक आप सभी ने बिल्लियों की मजेदार और प्यारी हरकतों तो बहुत देखी होंगे, लेकिन बिल्ली की ऐसी अजीबोगरीब हरकत शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. इस वीडियो में एक बिल्ली सीढ़ियों से बड़े ही मजेदार और अजीब ढंग से उतरते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उल्टा लेटकर रेंगते हुए सीढ़ियों से उतर रही थी बिल्ली, Video देख हैरान रह गए लोग

क्या आप ऐसे वीडियो की तलाश में हैं, जो आपको खुश कर सके?  तो यहां आपके लिए एक छोटा-सा मज़ेदार और क्यूट वीडियो है, जो आपका मूड अच्छा कर देगा. जिन लोगों को बिल्लियां पसंद हैं या फिर जिन्हें बिल्लियों से बहुत प्यार है, उन लोगों के लिए तो ये वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. अबतक आप सभी ने बिल्लियों की मजेदार और प्यारी हरकतों तो बहुत देखी होंगे, लेकिन बिल्ली की ऐसी अजीबोगरीब हरकत शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. इस वीडियो में एक बिल्ली सीढ़ियों से बड़े ही मजेदार और अजीब ढंग से उतरते हुए नजर आ रही है.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "बिल्ली को सीढ़ियों पर बिखेर दें." इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बिल्ली सीढ़ियों पर पहल तो उल्टा लेट गई और फिर ल्टा लेटे हुए ही रेंगते हुए सीढ़ियों से उतर रही है. बिल्ली को देखकर लग रहा है कि उसे ऐसे उतरने में कितनी मुश्किल हो रही है, लेकिन सच बात तो ये है कि बिल्ली मस्ती कर रही है और उसे मज़ा आ रहा है.

बिल्ली का ये वीडियो देखने में काफी मज़ेदार है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद रहा है. लोग बिल्ली के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. और वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा, "उसने लास्ट स्टेप में कितना प्रयास किया." दूसरे ने लिखा, "यह बहुत प्यारा और प्रफुल्लित करने वाला है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: नाम की लड़ाई...तजम्मुल ने पहचान क्यों छिपाई? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article