बिल्लियां कितनी शरारती होती हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. बिल्लियों का नटखट अंदाज़ और उनकी अजीबोगरीब हरकतें हर किसी का दिल जीत लेती हैं. इस नए वीडियो में भी बिल्ली का शरारत भरा अंदाज़ देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक बिल्ली कछुए की पीठ पर बैठकर सवारी करती हुई नज़र आ रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कछुआ कैसे धीमी रफ्तार में ज़मीन पर चल रहा है और बिल्ली उसकी पीठ पर बैठकर सवारी का मज़ा ले रही है.
इस वीडियो को @BuitengebiedenB नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं और 2 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी को बिल्ली का कछुए की सवारी करना क्यूट लग रहा है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिल्ली की इस हरकत पर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "बेचारा कछुआ."
वहीं, एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "मुफ्त की सवारी."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया, "इसने मेरा दिन बना दिया."