बिल्ली को सीढियों पर उल्टा देख लोगों ने कहा- 'ग्रेविटी' के नियम इस पर लागू नहीं होते हैं क्या?

इस वीडियो में एक प्यारी से बिल्ली ऐसा कारनामा करती दिखाई दे रही है जिसे देखकर आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि न्यूटन का ग्रेविटी का नियम इसपर लागू होता भी है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

कुदरत के बनाए नियम वैसे तो सभी पर बराबरी से लागू होते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे नजारे सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर भ्रम होने लगता है कि कहीं ये प्रकृति नियम से अलग तो नहीं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी चक्कर में पड़ जाएंगे. ये वीडियो Buitengebieden के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक प्यारी से बिल्ली ऐसा कारनामा करती दिखाई दे रही है जिसे देखकर आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि न्यूटन का ग्रेविटी का नियम इस पर लागू होता भी है या नहीं. 

ग्रेविटी... वो क्या होती है?

इस वीडियो में जरा इस शरारती बिल्ली को देखिए. आमतौर पर कोई भी इन सीढ़ियों पर चढ़कर ऊपर पर या नीचे जाता है, लेकिन इस बिल्ली ने तो जैसे तमाम नियमों को तोड़कर उल्टा नियम बनाने की ही ठान ली है. इसने ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों के नीचे का रास्ता चुना है. बिल्ली को इस तरह से सीढ़ियों के नीचे से चढ़ते हुए देखना न केवल मजेदार है, बल्कि ये कौतूहल भी जागता है कि आखिर ये बिल्ली ऐसा कैसे कर पा रही है. क्या लॉ ऑफ ग्रेविटी इस पर लागू नहीं हो रहा है...? शेयर करने वाले ने इसे काफी रोचक कैप्शन देते हुए लिखा है- Gravity? What gravity?

यूजर्स ने किया कमेंट- क्या ये निंजा बिल्ली है..?

 बिल्ली का ये वीडियो जितनी तेजी से वायरल हो रहा है, उसपर खाने वाले कमेंट्स भी काफी मजेदार है. वैसे बिल्ली को शेर की मौसी भी कहा जाता है. एक यूजर ने लिखा है- ये एक निंजा बिल्ली है, जो निंजा टेक्निक की मदद से ऐसा कर पा रही है. कुछ लोग लिख रहे हैं कि सीढ़ियों पर कारपेट न होता तो ये निंजा टेक्निक काम नहीं आती. वहीं कई लोगों को की इस बात की जिज्ञासा है कि ये बिल्ली वापस कैसे आई होगी.

Featured Video Of The Day
Top News: Unnao Violence | Weather Update | New GST 2.0 Rate | IND vs PAK | Bihar Elections 2025