गाय का ताजा दूध पीने के लिए बिल्ली ने लगाया गजब का Jugaad, फिर खड़े होकर मजे से पिया - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बिल्ली (Cat) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बिल्ली ने गाय का ताजा दूध पीने के लिए गजब का जुगाड़ (Cat Amazing Jugaad To Drink Fresh Cow Milk) किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गाय का ताजा दूध पीने के लिए बिल्ली ने लगाया गजब का Jugaad - देखें मजेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बिल्ली (Cat) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बिल्ली ने गाय का ताजा दूध पीने के लिए गजब का जुगाड़ (Cat Amazing Jugaad To Drink Fresh Cow Milk) किया. एक शख्स गाय से दूध दो रहा था, तभी बिल्ली वहां मुंह खोलकर खड़ी हो गई. फिर मजे से उसने दूध पिया. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय से शख्स दूध दो रहा है. तभी बिल्ली वहां आकर मुंह खोलकर खड़ी हो गई. शख्स समझ गया कि बिल्ली भूखी है. वो दूध की धार छोड़ता है और बिल्ली मजे से दूध पीने लगती है. 

आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'धार... ताजा दूध का मजा. दूध पियो दूध...'

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को उन्होंने 13 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan की 'नफरत' वाली साजिश का Asaduddin Owaisi ने किया पर्दाफाश! | India Pak Tension