हर शख्स कार चलाते समय सड़क पर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रहता है. मगर कई बार ओवरटेक करना लोगों के लिए जी का जंजाल बन जाता है. कुछ एक बार तो ओवरटेकिंग के चक्कर में कई खतरनाक हादसे तक घट गए. जिनमें कई लोगों की जान चली गई. मगर बावजूद इसके कुछ लोग कहां मानने को राजी होते हैं. हाल ही में ब्रिटेन (Britain) से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक कार ट्रैफिक को ओवरटेक (Overtake) करती नजर आ रही है. मगर ओवरटेक करने की वजह से ही कार बीच में फंस जाती है.
रेडिट (Reddit) पर एम-1 मोटरवे (Motorway) का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो (Video) में बेहद बर्फीला रास्ता बिल्कुल साफ-साफ नजर आ रहा है. उसी रास्ते से एक सफेद कार वाला ओवरटेक (Overtake) करने की मशक्कत करने लगता है. ऐसे में कार (Car) वाला जब बर्फ से भरे दूसरे रास्ते पर जाकर ट्रैफिक (Traffic) को पार करने की कोशिश करता है तो उसकी गाड़ी बर्फ (Snow) में ही धंस जाती है. वीडियो में कार ड्राइवर (Car Driver) गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.
यहां देखिए वीडियो-