ट्रक के नीचे घुस गई कार, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, फिर भी ड्राइवर को नहीं आई चोट, IPS ने शेयर किया Video

वीडियो को आईपीएस अधिकारी स्वाति लाकरा (@SwatiLakra_IPS) ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- सीट बेल्ट और एयरबैग का महत्व.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ट्रक के नीचे घुस गई कार, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, फिर भी ड्राइवर को नहीं आई चोट

एक रोड एक्सिडेंट (Road Accident) में एक कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे को देखकर तो यही लग रहा है कि कार में सवार कोई भी शख्स बचा नहीं होगा. लेकिन, जब लोग क्षतिग्रस्त कार का दरवाजा खोलते हैं, तो उसमें से एक शख्स बाहर निकलता है, जिसे कहीं कोई चोट नहीं आई और वो पूरी तरह से सुरक्षित था. लोगों का दावा है, ऐसा सिर्फ कार के सुरक्षा उपकरण एयरबैग और सीटबेल्ट की वजह से संभव हुआ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने और एयरबैग वाली गाड़ियां इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी स्वाति लाकरा (@SwatiLakra_IPS) ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- सीट बेल्ट और एयरबैग का महत्व. वीडियो को अबतक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. और पोस्ट पर 5 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 1 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो रिट्वीट कर चुके हैं. 

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार एक ट्रक की नीचे घुस गई है और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. लोग काफी मशक्कत करके कार का दरवाजा खोलते हैं तो उसके अंदर से एक शख्स निकलता है. जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि उसे कहीं कोई चोट नहीं आई और बिल्कुल ठीक है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

Cannes Exclusive: PS-2 पर ऐश्वर्या राय बच्चन - "जब कुछ इतना अच्छा निकले..."

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article