तेज रफ्तार कार की ट्रक से भीषण टक्कर, पुल से नीचे गिरने ही वाला था ट्रक, अचानक लगी आग और फिर... - देखें VIDEO

वीडियो में दिखाया गया है कि एक सफेद कार रैंप पर नियंत्रण खो देती है और सीधे ट्रक के रास्ते में आ जाती है. घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार रैंप से हाईवे की ओर जाती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तेज रफ्तार कार की ट्रक से भीषण टक्कर

अमेरिका में ब्लेन के पास हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर (collision between a truck and a car) में भीषण आग लग गई जो कैमरे में कैद हो गई. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक सफेद कार रैंप पर नियंत्रण खो देती है और सीधे ट्रक के रास्ते में आ जाती है. घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार रैंप से हाईवे की ओर जाती दिख रही है. यह नियंत्रण से बाहर लग रही थी. अचानक, कार ट्रक से टकरा गई, जिससे ट्रक चालक राजमार्ग के किनारे से टकरा गया. इसके बाद ट्रक में आग लग जाती है.

घटना 11 अप्रैल 2022 दोपहर करीब ढाई बजे की है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC