कैंसर मरीज ने कीमोथैरेपी के दौरान दिया जॉब इंटरव्यू
अपने एक कीमोथेरेपी सेशन (chemotherapy sessions) के दौरान नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाले एक कैंसर मरीज (cancer patient) ने कई इंटरनेट यूजर्स को प्रेरित किया है. लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, आईटी प्रोफेशनल अर्श नंदन प्रसाद (IT professional Arsh Nandan Prasad) ने अपनी चिकित्सा स्थिति के कारण नौकरी पाने के अपने संघर्ष को शेयर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें सहानुभूति की जरूरत नहीं है बल्कि वो खुद को साबित करना चाहते हैं.
एक मेडिकल गाउन पहने अस्पताल के बिस्तर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए, प्रसाद ने साक्षात्कारकर्ताओं द्वारा अस्वीकार किए जाने की बात कही. कीमोथेरेपी के परिणामस्वरूप अपने बाल खोने वाले आईटी प्रोफेशनल ने बताया कि क्यों उनका चयन सिर्फ इसलिए नहीं किया जा रहा था क्योंकि वह अपने जीवन के सबसे कठिन समय से गुजर रहे थे.
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff