कनाडाई कपल का एलियन से सामना, आसमान में दिखी चमकती रहस्यमयी चीज, UFO पर छिड़ी बहस

हाल ही में कनाडा का एक कपल उस वक्त दंग रह गया, जब उन्होंने विन्निपेग नदी के ऊपर दो चमकते हुए यूएफओ देखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कनाडाई कपल को आसमान में दिखा चौंकाने वाला नजारा

धरती से दूर दूसरे ग्रह पर जीवन और एलिएंस की कल्पना कोई नई बात नहीं है. यूएफओ देखे जाने का दावा दशकों पहले से किया जा रहा है. इस कड़ी में एक कनाडाई कपल ने विन्निपेग नदी के ऊपर दो यूएफओ को चमकते हुए देखने का दावा किया है. जस्टिन स्टीवनसन और उसकी पत्नी डेनियल डेनियल्स-स्टीवनसन ने 14 मई को एलेक्जेंडर फोर्ट की तरफ ड्राइव करते हुए पीली रोशनी के साथ दो रहस्यमयी यूएफओ देखने का दावा किया है. कपल ने इसका वीडियो बना कर फेसबुक पर शेयर भी किया है.

दो यूएफओ देखने का दावा (Mysterious Sky Light)

स्टीवनसन ने अपने इस अनुभव को अलौकिक बताते हुए किसी साइंस-फिक्शन मूवी में होने जैसा बताया. शख्स ने आसमान में दिखने वाले दो रहस्यमयी ऑब्जेक्ट से आग जैसी तेज रोशनी आने का दावा किया है. इस अनुभव से जस्टिन स्टीवनसन को भरोसा हो गया है कि धरती से दूर किसी दूसरे ग्रह पर भी जीवन है. हम इंसानों के अलावा कुछ और का भी अस्तित्व है. न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए जस्टिन ने कहा, "इसे देखने से पहले मुझे संदेह था, लेकिन अब इसने मुझे वह सबूत दे दिया है जिससे मुझे यह विश्वास हो गया है कि इंसानों के अलावा भी कुछ है."

यहां देखें वीडियो

फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो को 6 लाख 50 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो पर अपनी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने रहस्यमयी ऑब्जेक्ट के ड्रोन या यूएफओ होने की संभावना जताई. 

Advertisement

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले (Canadian couple sees 2 mysterious objects)

कनाडा में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी वेस्ट जेट, एयर फ्रांस और ब्रिटिश एयरवेज के पायलट और क्रू मेंबर्स जैसे विश्वसनीय स्रोतों सहित अन्य लोगों ने भी आसमान में रहस्यमयी ऑब्जेक्ट देखने का दावा किया है. पिछले साल 2023 में कम से कम ऐसे 17 मामले दर्ज किए गए हैं. फरवरी 2023 में भी दो एयरलाइन्स ने आसमान में तेज रोशनी देखने का दावा किया था. एक क्रू मेंबर ने रोशनी को अजीबोगरीब करार दिया था. ऐसी घटनाओं को ट्रांसपोर्ट कनाडा अपने विमानन घटना के ऑनलाइन डाटाबेस में दर्ज करती है.

Advertisement

ये Video भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: साँस की बीमारी से होती है दिल्ली में हर 30-35 लोगों की मौत