क्या आप बता सकते हैं कि ये क्या चीज़ है? क्या आपने कभी इसका इस्तेमाल किया है?

सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीज़ें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल गदगद हो जाता है. अंग्रेज़ी में एक शब्द है Nostalgia, मतलब कि अगर आप ऐसी चीज़ों को देखते हैं तो आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीज़ें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल गदगद हो जाता है. अंग्रेज़ी में एक शब्द है Nostalgia, मतलब कि अगर आप ऐसी चीज़ों को देखते हैं तो आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर को देखकर आपको बचपन याद आ जाएगी.

तस्वीर देखें

तस्वीर में 3 चीज़ें मौजूद हैं. ये टॉर्च है. पुराने जमाने में लोग ऐसी ही टॉर्च का इस्तेमाल करते थे. वर्तमान में भी गांवों में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, अब एलईडी लाइट वाला टॉर्च मिलता है, पहले पिली रौशनी वाला टॉर्च हुआ करता था. गांव देहात में लोग इसका प्रयोग बहुत ही ज़्यादा करते थे.

इस तस्वीर को देखने के बाद यूज़र्स बहुत ही ज़्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग शेयर भी कर रहे हैं. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं. इस फोटो को 41 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं हज़ारों लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बचपन की याद आ गई.

वीडियो देखें- कश्मीर : अब आम लोग ट्यूलिप गार्डन का कर सकेंगे दीदार

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar