इंटरनेट पर अक्सर काफी मजेदार फोटो वायरल होती रहती हैं. कई बार ऐसी फोटोज भी वायरल होती हैं, जिनमें हमें कुछ ढूंढने के लिए कहा जाता है. ऐसी फोटोज में लोग काफी दिलचस्पी दिखाते हैं और कुछ लोग तो जब तक ढूंढ नहीं लेते उन्हें चैन नहीं आता. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Photo) हो रही है, जहां सूखे पत्तों और लकड़ियों के बीच एक सांप (Can You Spot The Snake In This Photo) घूम रहा है. लोगों को ढूंढने में पसीने छूट गए हैं.
वायरल हो रही तस्वीर में जमीन पर बहुत सारे सूखे पत्ते और लकड़ियां पड़ी हैं. उसी में एक सांप घूम रहा है. सामने दिखने के बाद भी लोगों को नजर नहीं आ रहा है. राइटर टिम अर्बन ने इस तस्वीर को शेयर किया है.
Find the snake pic.twitter.com/N4q0MzYrkx
— Tim Urban (@waitbutwhy) May 7, 2021
आंखों को चैलेंज करने वाली इस तस्वीर को @waitbutwhy ने 7 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में जवाब देने की कोशिश की है. कुछ लोगों ने तो हार ही मान ली.
For those looking for it. pic.twitter.com/i4CmViMp0q
— Muerthogar (@Muerthogar) May 7, 2021
I hope my imagination got the best of me because this seems like a bad vacation spot. pic.twitter.com/QIdmeUDPyj
— Indiscretion (@Indiscretion) May 9, 2021
Snake #2 pic.twitter.com/l3x7xRDNHo
— Joel Werdell (@joel_werd) May 7, 2021
अगर आपको भी सांप नहीं दिखा, तो देखिए इस तस्वीर में कहां छिपा बैठा है सांप. नीचे वाला ट्वीट देखिए...
found it pic.twitter.com/oLk6EkPzsG
— Hachem (@hatch_um) May 7, 2021