सोशल मीडिया पर आप कई वायरल तस्वीरें देखते होंगे. कई ऐसी तस्वीरें भी देखते होंगे, जिन्हें देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाते होंगे. वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी होंगी, जिन्हें देखने के बाद आप कंफ्यूज़ हो जाते होंगे. दरअसल, एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कार्पेट है. इस कार्पेट में एक फोन छिपा है. अगर आफकी नज़रें हैं तेज़ तो कार्पेट में छिपे फोन को खोजिए.
फोटो देखिए
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire पर PM Modi की High Level Meeting, युद्धविराम उल्लंघन पर सरकार लेगी एक्शन?