Optical Illusion To Test IQ: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ज्यादातर लोग ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों में छिपे राज को ढूंढना काफी पसंद करते हैं. ये तस्वीरें दिमाग को चैलेंज करने के साथ-साथ आपको एक कदम आगे बढ़ाकर सोचने और फोकस में भी मदद करती हैं. इन तस्वीरों से दिमाग के साथ-साथ आंखों की भी अच्छी खासी एक्सरसाइज हो जाती है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जो आपके दिमाग के घोड़ों को दौड़ा देगी. वायरल हो रही इस फोटो में आपको खूब सारे घोड़े दौड़ते दिखाई दे रहे होंगे, आपको बस इन्हीं घोड़ों में से केवल 3 टांग वाले घोड़े ढूंढ निकालना है, जिसके लिए आपको 15 सेकंड दिए गए हैं.
यहां देखें तस्वीर
3 टांगों वाले घोड़े (hidden animals optical)
आपको इस फोटो में ढेर सारे घोड़े एक साथ दौड़ते दिख रहे होंगे. इनमें से कितने घोड़े ऐसे हैं जिनकी केवल 3 टांगें हैं. आपको बस 15 सेकंड में यही पता लगाना है. अगर आपने तय समय पर सारे 3 टांगों वाले घोड़ों को ढूंढ लिया, तो आप कहलाएंगे जीनियस. अब देखना यह है कि, क्या आप ये गुत्थी सुलझा पाते हैं की नहीं. बस इस बात का ख्याल रखें कि, इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको 15 सेकंड का समय दिया गया है. तस्वीर को गौर से देखिए...इसमें कितने घोड़े ऐसे हैं जिनके केवल 3 पैर हैं.
कितने घोड़े मिले? (optical illusions image)
अगर आप अब तक जवाब तक नहीं पहुंच पाएं है तो परेशान ना हो. हम आपकी इस परेशानी का भी समाधान कर दिए देते हैं. अगर आपने इस तस्वीर में 3 टांगों वाले 11 घोड़े ढूंढ निकाले हैं तो आपने यह चैलेंज जीत लिया है और अगर आपको 9 या 10 ही मिले हैं तो थोड़ी और मेहनत की जरूरत है. सही जवाब ऊपर तस्वीर में दिखाया गया है.
ये भी देखें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर