कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद भी इंसान ये पता नहीं लगा पाता कि तस्वीर की सबसे खास चीज कहां है ? ऐसी तस्वीरें ही बताती हैं कि आपको आंखें कितनी गहराई तक देख पाती हैं. कई बार जानवरों की ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिसमें वो होते हैं लेकिन किसी को नज़र नहीं आते. ऐसी जगह छुपे होते हैं कि सामने होने के बाद भी नज़र नहीं आते. ऐसी ही फोटो अब एक बिल्ली की वायरल हो रही है, जिसमें बिल्ली छुपी तो है लेकिन दिखाई नहीं दे रही है.
इस तस्वीर को देखिए जिसमें एक दरवाजा दिख रहा है, लेकिन यहां सिर्फ दरवाजा नहीं है. अगर गौर से देखेंगे तो आपको यहां पर एक बिल्ली भी दिखनी चाहिए. अब देखते हैं कि आपको फोटो में बिल्ली दिखती है या नहीं.
एक यूजर ने फोटो में बता दिया कि आखिर बिल्ली कहां छुपी हुई है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि बाकी लोगों ने भी बिल्ली को इतनी आसानी से देख लिया था.
आपको भी जरूर ये फोटो देखने के बाद हंसी आई होगी. तो अब आप सच बताइए कि आपने यह बिल्ली अपने आप देख ली थी या फिर आपने किसी की मदद ली थी. वैसे आप चाहें तो इस तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उनकी भी आंखों का टेस्ट लें.
क्या आप जानते हैं? : बुलडोजर से इंसाफ की नई परंपरा