इस तस्वीर में छिपा है एक कुत्ता, बहुत ढूंढने के बाद भी आसान सा जवाब नहीं दे पाए लोग

रेडिट पर शेयर की गई इस तस्वीर में लोगों को चुनौती दी गई है कि वे इस साधारण सी तस्वीर में छिपे कुत्ते को खोजकर बताएं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
इस तस्वीर में छिपा है एक कुत्ता

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो दिमाग लगाने वाली चीजों, पहेली (puzzles) और ऑप्टिकल भ्रम (optical illusion) को हल करना पसंद करते हैं, तो यहां एक ऐसी तस्वीर है जो आपको परेशान कर सकती है. रेडिट पर शेयर की गई इस तस्वीर में लोगों को चुनौती दी गई है कि वे इस साधारण सी तस्वीर में छिपे कुत्ते को खोजकर बताएं. फोटो ने लोगों को हैरान कर दिया है, और कई लोग बिना किसी हिंट के कुत्ते को नहीं खोज सके.

रेडिट (Reddit) पर शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "उसे नए सोफे पर बैठने की अनुमति नहीं है. हम जल्दी घर आ गए. क्या किसी ने डारिया को देखा है?" फोटो में एक ड्राइंग रूम दिखाया गया है जिसमें एक सोफे, टेबल, पौधा और टीवी है. डारिया नाम का एक कुत्ता इस सिंपल सी तस्वीर में छिपा है. क्या आप उसे खोज सकते हैं?

देखें Photo:

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi के मुस्लिम समुदाय से जुड़े वो फैसले जो विरोध के बीच भी बन गए कानून | Waqf | CAA | UCC