Trending Post: सोशल मीडिया (social media) पर आये दिन ऐसी कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनके बारे में कई बार अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. दरअसल, हाल ही में आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा (IFS officer Surendra Mehra) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर एक जानवर के जबड़े की तस्वीर पोस्ट की. IFS अधिकारी ने इंटरनेट यूजर्स से सोशल मीडिया पर जानवर के नाम का अनुमान लगाने को कहा है. क्या आप पहचान सकते हैं?
यहां देखें पोस्ट
आईएफएस अधिकारी ने किसी जीव की क्लोज अप फोटो (Close Up Photo) शेयर करते हुए कैप्शन में फोटो में दिखाए गए जीव की पहचान (Any Guesses) करने के लिए कहा है. वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. इस तस्वीर को पहली बार में देखकर जीव को पहचानना बेहद मुश्किल है. यूं तो IFS अधिकारी अपने सोशल मीडिया पेज पर अक्सर वन्यजीवों की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. IFS सुरेंद्र मेहरा भारतीय वन सेवा (IFoS) के 1999 बैच के सदस्य हैं.
इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अधिकारी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह एक मगरमच्छ है. एक अन्य यूजर ने अनुमान लगाया और लिखा, 'यह सांप के नुकीले हैं, लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि कौन सा सांप है.' तस्वीर को देख यूजर्स का अनुमान लगाने का सिलसिला अभी भी जारी है.
वहीं आईएफएस अधिकारी ने अपने अगले पोस्ट में 'full view' के साथ एक जानवर की तस्वीर साझा की है, जिसे देखने के बाद हर किसी को उनके सवालों का जवाब मिल गया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह एक मगरमच्छ (Crocodile) है.
* ""Bikini में घूम रहीं विदेशी लड़कियों के बीच अचानक लहंगा चुन्नी में पहुंच गई महिला, देखें रिएक्शन
* 'ट्रेन की छत पर चढ़ने की कैसे जुगाड़ भिड़ा रही थी महिला, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
* "सफेद बाघों के सामने थे कई लोग, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख थर्र-थर्र कांपने लगेगा कलेजा
देखें वीडियो- करीना कपूर खान बांद्रा में हुईं स्पॉट, देखें खास अंदाज