दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को पहना रहे थे जयमाला, फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर ने बनाया ऐसा एंगल, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

इस वीडियो में कॉफी रंग का वेलवेट लहंगा पहने दुल्हन और पिंक रंग के सूट-बूट में दूल्हे राजा को देखा जा रहा है. जयमाला के प्रोग्राम में दूल्हा और दुल्हन दोनों में ही अकड़ वाला करंट दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हे-दुल्हन का फनी वीडियो हो रहा वायरल

दूर-दराज की शादियों से मजेदार और फनी वीडियो आना आम बात हो चुकी है, लेकिन मजे की बात तो यह है कि शादियों से आने वाले यह फनी वीडियो 100 प्रतिशत एंटरटेन करने का दावा करते हैं. अब तो सोशल मीडिया ने इस एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना कर दिया है. पहले तो कहा जाता था कि फलाने की शादी में ऐसा-ऐसा ड्रामा हो गया, लेकिन अब जब से हाथ-हाथ मोबाइल पहुचें हैं, तब से दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने की खबर हम तक पहुंच रही है. खैर, बात करेंगे शादी से वायरल इस फनी वीडियो की, जिसे देखने के बाद आप भी इस कैमरामैन की तरह लोट-पोट हो जाएंगे, क्योंकि स्टेज पर जयमाला के दौरान लोगों का ध्यान वेडिंग कपल पर कम और इस कैमरापर्सन पर ज्यादा जा रहा है.

दूल्हा-दुल्हन के सामने कैमरामैन की नौटंकी (Cameraman Funny Video from Wedding Shoot)
इस वीडियो में कॉफी रंग का वेलवेट लहंगा पहने दुल्हन और पिंक रंग के सूट-बूट में दूल्हे राजा को देखा जा रहा है. जयमाला के प्रोग्राम में दूल्हा और दुल्हन दोनों में ही अकड़ वाला करंट दिख रहा है. दुल्हन अपने दूल्हे राजा को जयमाला पहनाती है, लेकिन वो गले से उतरती हुई नीचे गिर जाती है, इसके बाद दूल्हा फूल करंट में माला उठाता है और खुद अपने गले में डाल लेता है, यह तो हुआ दूल्हा-दुल्हन का नाटक. अब असली ड्रामेबाज तो कैमरापर्सन है, जो बड़े ही फनी अंदाज में इनका फोटो सेशन कर रहा है.

देखें Video:
 

कैमरामैन को देख छूटी हंसी (Cameraman Viral Funny Shoot Video)
कैमरापर्सन की नौटंकी आपको वीडियो में देखने के बाद ही समझ आएगी. इस वीडियो पर लोग दूल्हा-दुल्हन को छोड़ कैमरापर्सन पर ही कमेंट पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'इस कैमरापर्सन को क्या हो गया?. दूसरा यूजर लिखता है, 'अब मिला कैमरामैन फोकस करो वाला असली आदमी'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'यह कैमरामैन है या नौटंकीबाज'. एक और लिखता है, 'कैमरे वाले को दौरे पड़ रहे हैं'. वहीं, एक ने लिखा है, अरे कोई दूल्हा- दुल्हन के ड्रामे को भी देख लो'. अब लोग शादी से आए इस मजेदार वीडियो पर ऐसे ही फनी कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गले में काला नाग डालकर रील बनवा रही थी लड़की, आगे जो हुआ, खराब हुई हालत, यूजर्स ने पूछा- इंश्योरेंस तो है ना?

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Apache AH-64E हिला के रख देगा! Indian Air Force का नया 'उड़ता टैंक' तैयार, अब कांपेगा दुष्मन