सफाई कर्मचारी ने कैफे में किया शानदार डांस, मालिक ने देखा तो किया दिल जीतने वाला काम

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्टोरेंट के अंदर सफाई कर रही महिला वर्कर डांस करते नजर आ रही है. लेकिन ठीक इसी वक्त यानि डांस करते समय उसका बॉस रेस्टोरेंट के अंदर एंट्री लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

इंटरनेट की दुनिया में अक्सर कोई न कोई वीडियो (Video) छाया ही रहता है. इनमें से कुछ वीडियोज इतने अलग होते हैं कि उन पर हर किसी का ध्यान चला ही जाता है. इन दिनों फिर से एक ऐसा ही वीडियो लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है. दरअसल जो वीडियो तेजी से देखा जा रहा है, उसमें एक रेस्टोरेंट के अंदर एक वर्कर (Worker) को गाने की धुन पर बेहतरीन डांस करते देखा जा सकता है. लेकिन इस वीडियो में एक बात ऐसी है जिसकी तरफ लोगों का ध्यान जाना एकदम वाजिब था.

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्टोरेंट के अंदर सफाई कर रही महिला वर्कर डांस करते नजर आ रही है. लेकिन ठीक इसी वक्त यानि डांस करते समय उसका बॉस रेस्टोरेंट के अंदर एंट्री लेता है. इस बात से अंजान महिला वर्कर अपना डांस फुल जोश में जारी रखती है. वहीं बॉस महिला वर्कर के डांस को साइड में खड़े होकर एन्जॉय करने लगता है. बस अपनी जगह पर खड़ा होकर वर्कर को डांस को गौर से देख रहा था.

यहां देखिए वीडियो-

इस वीडियो (Video) में आगे देखा जा सकता है कि धुन पर डांस कर रही वर्कर (Worker) अचानक से अपना स्टेप्स बदलती है और उसकी नजर बॉस (Boss) पर पड़ती है. ऐसा होते ही वर्कर डर कर अपना डांस बंद करते हुए उनके सामने झुकती हुई नजर आ रही है. वहीं इस पर बॉस उस महिला वर्कर के डांस की सराहना करते हुए जोरदार तालियां बजाने लगता है.

Advertisement

ये भी पढे़ं: दुल्हन ने हाथ में मां की तस्वीर थामे की एंट्री, वीडियो देख हर कोई हो गया इमोशनल

Advertisement

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक ही इस वीडियो के एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर लव रिएक्शन दिए हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स ही इस कैफे मालिक था हालांकि अन्य लोग उस व्यक्ति को कैफे का ग्राहक बता रहे हैं
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Hit & Run: Vadodara में हिट एंड रन का मामला कार चालक ने कई लोगों को रौंदा, 1 की मौत