बेंगलुरु से अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो बिल्कुल हटके और अनोखी होती हैं. कभी कोई ऑटो वाला अपनी ऑटो में ऑफिस वाली चेयर लगाए दिखता है, तो कभी कोई क्यूआर कोड के जरिए शगुन लेता नजर आता है. ऐसी ही एक वायरल तस्वीर में सड़क पर मूंगफली बेचता एक वेंडर इसकी खासियतें बताता और अपना मार्केटिंग आइडिया शेयर करता दिख रहा है.
आम तौर पर स्ट्रीट वेंडर अजीब-अजीब आवाजें निकाल कर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं, लेकिन बेंगलुरु के इस मूंगफली वाले ने अपनी कार्ट को दो पोस्टरों से सजाया, जिनमें से एक पर क्रिएटिव तरीके से अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट और इन्वेस्टर वॉरेन बफेट के एक फेमस कोट को दोहराया, जिसमें कस्टमर को कभी न खोने की अहमियत पर जोर दिया गया है. कार्ट पर लिखा है, 'रूल वन- नेवर लूज ए कस्टमर (ग्राहक को कभी न खोएं). दूसरा रुल- रुल नंबर वन को कभी न भूले.'
यहां देखें पोस्ट
दूसरे पोस्टर में इस स्ट्रीट वेंडर ने मूंगफली के न्यूट्रिशन वैल्यू के बारे में बताया है. ठेले पर लगे पोस्टर में लिखा है, इसमें प्रोटीन, अनसैचुरेटेड फैट, फाइबर, विटामिन ई और बी, मिनरल्स होते हैं और ये दिल की बीमारियों को रोकने में मदद करती है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यूजर्स हुए इंप्रेस
वीडियो पर कमेंट कर लोग इस मूंगफली वाले के बिजनेस आइडिया और मार्केटिंग स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मूंगफली को गरीब आदमियों के बादाम के रूप में बेचा जाता है, जिसमें समृद्ध न्यूट्रिशन वैल्यू होते हैं. इस स्ट्रीट वेंडर ने इसे अपने तरीके से उजागर किया है, जो बहुत अच्छा है.' एक अन्य ने लिखा, 'मैं भी यही बिजनेस आइडिया फॉलो करता हूं.'