सड़क किनारे घूमते बेघर बच्चों को बस ड्राइवर ने दिए बिस्कुट के पैकेट, उनकी मुस्कुराहट देख दिल पिघल जाएगा

वीडियो को मूल रूप से इंस्टाग्राम यूजर favaseeeyy ने शेयर किया था. इसमें एक बस ड्राइवर को दो बच्चों को बिस्कुट और नमकीन के कुछ पैकेट देते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सड़क किनारे घूमते बेघर बच्चों को बस ड्राइवर ने दिए बिस्कुट के पैकेट

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वीडियो हैं जो किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं और ऐसे वीडियो हैं जो किसी के दिल को पिघला सकते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं उसमें दोनों ही भावनाओं का अनुभव होगा. यह केरल के एक दयालु बस ड्राइवर (Bus Driver) और दो बच्चों का प्यारा वीडियो है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो ने लोगों से खूब तारीफ बटोरी है.

वीडियो को मूल रूप से इंस्टाग्राम यूजर favaseeeyy ने शेयर किया था. इसमें एक बस ड्राइवर को दो बच्चों को बिस्कुट और नमकीन के कुछ पैकेट देते हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, आदमी का दयालु भाव निश्चित रूप से बच्चों के चेहरों पर झलक रहा है. उनकी चौड़ी मुस्कान आपके दिल को पिघला देगी.

देखें Video:

मलयालम से अनुवाद किए गए कैप्शन में लिखा है, “जिंदगी के सफर में हम बहुत से लोगों से मिलेंगे. हम सभी के लिए सबसे दर्दनाक बात वह कार्य है जो बहुत से लोग भूख मिटाने के लिए करते हैं. यह भी कह सकते हैं कि यह एक बहुत बड़ी कृपा है जो हमें मिली है. हम नहीं जानते कि भूख क्या है.” 

वीडियो को 982 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. लोगों ने ड्राइवर के दयालु व्यवहार की सराहना की और कमेंट किया, कि कैसे सभी को उसके परोपकार से सबक लेना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Cyclone Montha Breaking News: IMD के Director General ने मोंथा पर दी बड़ी WARNING | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article