IAS Officer Flight Ticket Post: पूरी प्लानिंग के बाद आपने ट्रैवलिंग के लिए फ्लाइट की टिकट बुक (flight ticket) की और अचानक उसे कैंसिल कराना पड़े, तो सबसे बड़ी चिंता इसी बात की होती है कि, कैंसिलेशन चार्ज (Flight Ticket Cancellation) के तौर पर एयरलाइंस कंपनी (flight ticket refund policy) कितने पैसे काट लेगी. अधिकतर टिकट (flight ticket refund) के लिए चार्ज की गई राशि का आधा भी रिफंड में नहीं मिलता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी राहुल कुमार के साथ, जिन्हें 13,820 रुपये की बुक की गई फ्लाइट टिकट के सिर्फ 20 रुपये रिफंड मिले.
यहां देखें पोस्ट
एयरलाइंस कंपनी ने लौटाए महज 20 रुपए
आईएएस राहुल कुमार ने टिकट (flight ticket post) कैंसिलेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो उनकी उड़ान रद्द करने के बाद एयरलाइन (Flight Cancellation Refund Of Ticket) की तरफ से भेजा गया था. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, टिकट कैंसिलेशन चार्ज 11,800 रुपये था, जीआई रद्दीकरण शुल्क 1,200 रुपये था और सुविधा शुल्क 800 रुपये. कैंसिलेशन फीस 13,800 रुपये था, इसलिए उन्हें केवल 20 रुपये वापस मिले. व्यंग्य के साथ कैप्शन में राहुल कुमार ने लिखा, ‘कृपया मेरे रिफंड के लिए कुछ अच्छी निवेश योजनाएं सुझाएं.'
लोगों ने दिया अपना सुझाव
राहुल कुमार की पोस्ट को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा गया है और 5 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. पोस्ट पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवां ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस तरह की तरलता के साथ आपको अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता होगी सर.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मैं इन मामलों में रिफंड की प्रक्रिया नहीं करता हूं.' वहीं एक अन्य ने सुझाव दिया कि, 'सीट को बर्बाद होने दें. बजाय इसके कि एयरलाइन इसे किसी अन्य यात्री को फिर से बेच दे.'
ये भी देखें- Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद