"भारत ने किया लंका दहन...": World Cup में Team India ने श्रीलंका को 'धोया', सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़

बल्लेबाज करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर गया. उसके बाद कोहली और गिल ने भारत का दिल जीत लिया. श्रेयस अयर और रविंद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 350 का आंकड़ा पार कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पूरी तरह से असफल रही.

Advertisement
Read Time: 23 mins

भारत और श्रीलंका के बीच मैच चल रहा है. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को चारों तरफ चित कर दिया है. श्रीलंक ने टॉस जीतते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जवाब में भारतीय टीम 358 रनों का लक्ष्य दिया. बल्लेबाज करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर गया. उसके बाद कोहली और गिल ने भारत का दिल जीत लिया. श्रेयस अयर और रविंद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 350 का आंकड़ा पार कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पूरी तरह से असफल रही. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. टीम इंडिया की जीत लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूज़र्स का भौकाल मिल रहा है. आनंद महिंद्रा सहित कई क्रिकेट फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर कौन क्या लिख रहे हैं.

लंका दहन

भारत की ऐतिहासिक जीत

Advertisement

शमी का पंजा

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने लिखा है- जेनेवा समझौता का उल्लंघन हो रहा है. इतनी क्रूरता हो रही है.

Advertisement

मियां भाई का जलवा है

Advertisement

आज अंपायर भी बोर हो रहे हैं

मोहम्मद शामी कहां रुकने वाले हैं

बूम बूम बुमराह


भारत द्वारा दिए 358  रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही है. श्रीलंका के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. पथुम निसांका (0), दिमुथ करुणारत्ने (0), सदीरा समरविक्रमा (0) और कुसल मेंडिस (1) आउट होकर पवेलियन लौटे. भारत से मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहली ही गेंद पर बुमराह ने झटका दिया है. इससे पहले भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं और श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया है. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Election: Amarnath यात्रा के बाद कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं