बुलेट बाइक (Bullet is Not Safe) की चाहत लगभग सभी युवाओं की है. इसे शान की सवारी भी कहा जाता है. यूथ के अलावा इसे उम्रदराज लोग भी चलाना पसंद करते हैं. बुलेट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स बिना चाबी की मदद से बुलेट के लॉक को खोल देता है और स्टार्ट भी कर देता है. जब वो कर रहा होता है, ठीक उसी समय एक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
देखें वायरल वीडियो
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket