सांड की पीठ पर जैसे ही बैठा शख्स, जानवर ने लगाई छलांग और उठाकर फेंका कई फीट दूर, देखें दिल दहला देने वाला Video

शख्स सांड की सवारी (Bull Ride) करने के लिए जैसे ही उसकी पीठ पर बैठता है, गुस्साया सांड एक ही झटके में उसे उठाकर कई फीट दूर फेंक देता है. ये वीडियो बेहद खतरनाक है. इसे देखने के बाद तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सांड की पीठ पर जैसे ही बैठा शख्स, जानवर ने लगाई छलांग और उठाकर फेंका

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हमारी सांसे थम जाती है. कई बार तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारे दिल की धड़कनों को तेज कर देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स सांड की सवारी (Bull Ride) करने के लिए जैसे ही उसकी पीठ पर बैठता है, गुस्साया सांड एक ही झटके में उसे उठाकर कई फीट दूर फेंक देता है. ये वीडियो बेहद खतरनाक है. इसे देखने के बाद तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि विदेशों में सांड के बहुत से खेल दिखाई जाते हैं. जिनमें से एक है सांड की सवारी (Bull Ride). इसी खेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि बाड़े में खड़े सांड की पीठ पर जैसे ही शख्स बैठता है, सांड तुरंत गुस्से में बाहर निकलता है और बड़ी ऊंची छलांग लगाता है और एक ही बार में शख्स को कई फीट दूर फेंक देता है. आप देखिए जिस तरह से वो शख्स दूर जाकर गिरता है, जैसे लग रहा है किसी ने कोई खिलौना उठाकर फेंक दिया हो.

देखें Video:

ये वीडियो देखने के बात तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो काफी वायरल हो रहा है और बार-बार देखा जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर wild.exploreranimal नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, हड्डियां तो निश्चत है टूट ही गई होंगी. इस वीडियो को अबतक 20 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Mumbai में कबूतरखाने बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में कई प्रदर्शनकारी | Pigeons
Topics mentioned in this article