स्कूटी पर बैठी थीं लड़कियां, पीछे से आया सांड, लात मारकर हवा में ऐसे पटका, पलट गई Scooty, फिर जो हुआ...

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड (Bull Attack) ने दो लड़कियों का ऐसा हाल किया, जिसे देखने के बाद तो आप भी सांड को दूर से देखकर ही डर जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्कूटी पर बैठी थीं लड़कियां, पीछे से आया सांड, लात मारकर हवा में ऐसे पटका, पलट गई Scooty

Bull Attack on Girls: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों की लड़ाई और इंसानों पर उनके हमले के तमाम वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, फिर चाहे वो किसी इंसान पर जानवर के हमले का हो या फिर जानवरों की लड़ाई का. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड (Bull Attack) ने दो लड़कियों का ऐसा हाल किया, जिसे देखने के बाद तो आप भी सांड को दूर से देखकर ही डर जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक सांड सड़क पर टहल रहा है. फिर वो सड़क किनारे स्कूटी पर बैठी दो लड़कियों की ओर जाता है और पीछे से अपने दोनों पैर उठाकर लड़कियों को बुरी तरह से लात मारता है. स्कूटी पलट जाती है और साथ में दोनों लड़कियां भी बुरी तरह से गिरती हैं और सांड उनके ऊपर चढ़ जाता है. खटरनाक वीडियो देख तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

देखें Video:

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर challenger_raju_73 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Gautam Adani In Mahakumbh: गौतम अदाणी ने अपनी 'महाकुंभ यात्रा' के दौरान लेटे हनुमान जी के किए दर्शन