भैंस ने प्यास बुझाने के लिए अपनाई गजब तरकीब, सींग से चलाया हैंडपंप..देखें वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वायरल वीडियो में भैंस ने ऐसा काम किया, जिसके बारे में शायद ही किसी न सोचा हो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान को दिमाग ही चकरा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वायरल वीडियो में भैंस ने ऐसा काम किया, जिसके बारे में शायद ही किसी न सोचा हो. इसलिए इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.

इस बार जो वीडियो (Video) लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है, उसमें भैंस के एक झुंड को एक साथ देखा जा सकता है. ये झुंड एक नल के पास खड़ा है. तभी झुंड की एक भैंस कुछ ऐसा करती है जिसे देख कोई भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजूबर हो जाएगा. दरअसल भैंस हैंडपंप (Handpump) को अपने सींग से चलाकर उसमें से पानी निकालकर पी लेती है.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: बंदर को बचाने के चक्कर में जोखिम में डाली खुद की जान, वायरल वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में जानवरों कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अब बताओ अक्ल बड़ी या फिर भैंस. इसके अलावा और भी कई लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किए.

इस वीडियो को आईपीएस अफसर दिपांशु काबरा ने शेयर किया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है.  खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही लोगों ने इसे लाइक भी किया है. आपको बता दें कि इससे पहले एक हाथी के हैंडपंप चलाने वाले वीडियो ने  भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News