सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम हंसते भी हैं और रोते भी हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो हमें जिंदगी भर का पाठ सीखा देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भावुक हो जाएंगे और साथ ही समझ जाएंगे कि जानवर भी अपनी दोस्ती खूब निभाते हैं.
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि काफी तेज धारा से बहने वाली एक नदी में भैंस बुरी तरह से फंस चुकी है और धारा के साथ बहती हुई नजर आ रही है, लेकिन तभी वहां दूसरी भैंस उसे बचाने पहुंच जाती है. हालांकि, दूसरी भैंस बिना अपनी जान की परवाह किए अंत तक पहली भैंस का साथ देती हैं और आखिर मैं उसे बचा लेती है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक शख्स ने कैप्शन में लिखा, "दोस्त बह रहा है, लेकिन मूक और हाथ पांव से लाचार जानवर, जितना हो सकता, अपनी जान जोखिम में डालकर बहते दोस्त के पास गया और उसकी हिम्मत उसका हौसला बढ़ाया और अंत में उसे बचा लिया"
देखें Video:
वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि जानवर एक दूसरे के प्रति भी बेहद प्रेम रखते हैं और मुसीबत आने पर हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में इस वायरल वीडियो से सीखा जा सकता है, कि कैसे मुसीबत आने पर दोस्तों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे हजारों का संख्या में लोग देख चुके हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जब कोई मदद के लिए नहीं आया, तो भैंस ने अपनी जान दांव पर लगा दी, एक अन्य यूजर ने लिखा, जानवर इंसानों से ज्यादा अच्छी दोस्ती निभाते हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा, जब दोस्त मुसीबत में होता है तो दोस्ती ही उसे बाहर निकालती है.
ये भी पढ़ें: दो दिनों तक बाथरूम में बटुए को खोजता रहा शख्स, तस्वीर देख हो जाएगा आंखों का धोखा, समझ गए तो बताएं कहां है Wallet?