भैंस का तांडव...पहले लड़की को उछालकर हवा में फेंका, फिर बच्चे को पटका, बुजुर्ग को सींग से उठाया और फिर...

Buffalo Attack Video: भैंस के तांडव का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो में भैंस ने सड़क पर लोगों के साथ जो किया, वो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भैंस का तांडव...

Buffalo Attack Video: इंटरनेट पर आपने अबतक सांड के हमले के बहुत से खतरनाक वीडियो देखें होंगे. लेकिन, क्या आपने कभी किसी भैंस को सांड की तरह लोगों पर हमला करते हुए देखा है? सांड को देखकर तो हर कोई पहले से ही सतर्क हो जाता है, क्योंकि सभी ये जानते हैं कि सांड बेहद खतरनाक होते हैं और ये इंसानों को देखते ही बिना वजह ही उन पर हमला कर देते हैं. लेकिन भैंस सीधी सादी होती हैं. सड़कों पर टहलती भैंस कभी किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाती. लेकिन सोशल मीडिया पर भैंस के तांडव का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो में भैंस (Buffalo) ने सड़क पर लोगों के साथ जो किया, वो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकान नज़र आ रही है और सड़क खाली है. तभी एक भैंस दौड़ते हुए आती है. जिसके डर से एक लड़की भागते हुए घर के अंदर घुसने की कोशिश करती है कि तभी भैंस उसे सींग से ऊपर उठाकर हवा में उछाल देती है औऱ लड़की बुरी तरह से ज़मीन पर गिरती है. फिर भैंस एक छोटे बच्चे के पीछे दौड़ती है और उसे भी अपनी सींग से उठाकर पटक देती है. फिर दुकान पर खड़े एक बुजुर्ग बचने के लिए दुकान के अंदर जाने लगते हैं, तो भैंस उन्हें भी नहीं छोड़ती और उन पर हमला कर देती है. वो भी बुरी तरह गिरते हैं. भैंस इतने गुस्से में है कि उसके सामने कोई भी आ रहा है, भैंस उसपर हमला कर दे रही है.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहा ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. लोग इस वीडियो में भैंस के इस हमले को देख डर गए हैं. क्योंकि किसी ने पहले भैंस को ऐसे हमलावर होते हुए नहीं देखा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sachin.raghav.naruli नाम के पेज से शयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 40 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहती हवा सी थी वो, कहां गई उसे ढूंढो. दूसरे ने लिखा- पापा की परी हवा में उड़ी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Devendra Fadnavis की तारीफ...Uddhav Thackeray का सिग्नल क्या है? | News Headquarter