स्टेज पर बहन का साथ देने के लिए सिर्फ एक शब्द गाने आया भाई, एक्साइटमेंट ऐसा कि इग्नोर करना मुश्किल

दिल छू लेने वाले इस वीडियो में बहन का साथ देने के लिए यह भाई स्टेज पर पहुंचा और सिर्फ एक काम करता हुआ ही दिखा, जिसे इग्नोर कर पाना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भाई-बहनों के प्यार की मिसाल जितनी भी दी जाए, उतनी कम ही पड़ती है. कम उम्र से ही एक-दूसरे का साथ देने के लिए भाई बहन कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है. सोशल मीडिया पर भाई बहन की जोड़ी का ऐसा ही एक क्यूट सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, बहन का साथ देने के लिए यह भाई स्टेज पर पहुंचा है, लेकिन बहन का साथ निभाने की खुशी और एक्साइटमेंट इस कदर फील कर रहा था कि उसे इग्नोर कर पाना मुश्किल है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गाया सिर्फ एक शब्द

इंस्टाग्राम पर मेलो फिले नाम के हैंडल ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर माइक थाम कर एक बहन और उसका छोटा भाई खड़ा है. बहन गाना गाना शुरू करती है, लेकिन भाई चुपचाप खड़ा रहता है. बीच में वो माइक होठों तक लाता है और सिर्फ एक शब्द गाकर रुक जाता है. इसके बाद फिर बहन गाना गाना शुरू करती है. बीच में भाई फिर माइक मुंह तक लाता है और सिर्फ वही शब्द गाकर फिर रुक जाता है. असल में वो गाने का सिर्फ उतना ही वर्ड गाने बहन के साथ आया था. आपको बता दें कि बच्ची देवरा मूवी के तमिल वर्जन का गाना गा रही है.

Advertisement

भाई का एक्साइटमेंट

इस पूरे गाने के दौरान बीच बीच में एक शब्द गाकर ही छोटा भाई काफी एक्साइटेड और हैप्पी नजर आया. उसके चेहरे के एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं कि वो सही जगह पर गाने में कॉन्ट्रिब्यूट कर बहुत खुश है. यूजर्स भी उसके इन जज्बातों की बहुत तारीफ कर रहे हैं. कोई क्यूट तो कोई बेस्ट ब्रदर लिख कर उसकी तारीफ कर रहा है. भाई बहन के इस प्यार भरे वीडियो को दस लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

Featured Video Of The Day
क्या देखा है ऐसा DOG जिसे हर कोई रखना चाहेगा अपने House में | कैसे काम करता है Robotic Dog?