अपनी ही टीम से भिड़े इंग्लैंड के पीएम Rishi Sunak, जमकर लगाए शॉट, VIDEO हुआ वायरल

Rishi Sunak Video: इंग्लैंड की टीम पिछले साल विश्व विजेता बनी थी, लेकिन हाल ही में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कई महीनों बाद खिलाड़ियों के साथ मिलकर इस खिताबी जीत का जश्न मनाते नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंग्लैंड के पीएम Rishi Sunak ने 130 दिन बाद मनाया विश्व कप जीतने का जश्न, लगाए कमाल के शॉट्स

British PM Rishi Sunak Plays Cricket: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका हरफनमौला अंदाज देखते को मिल रहा है. वीडियो में टी20 विश्व कप 2022 जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के साथ ऋषि सुनक क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. चैम्पियन टीम ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ विश्व विजेता बनने का जश्न मनाया है, इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

जमकर लगाए शॉट्स

ट्विटर पर शेयर हुए वीडियो में ऋषि सुनक बड़े ही बिंदास अंदाज में चैम्पियन बनी क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. ऋषि पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. बैटिंग करते हुए वह कमाल के शॉट्स मारते हैं, जिस पर सभी खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आते हैं. वहीं जब बॉलिंग की बात आती है, तो गेंद से भी वह कमाल का जादू दिखाते हैं.

हर कोई कर रहा तारीफ

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के इस वीडियो को अब तक 173.2K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में ऋषि सुनक के इस अंदाज को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देखने में अच्छा लगा! लेकिन वे अपने सूट में क्यों खेल रहे हैं?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हाहा, शानदार कैच, शायद इसलिए कि क्रिकेट की शुरुआत 'जेंटलमैन' वाला खेल के रूप में हुई थी.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'वे कमाल के हैं.'

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING