British PM Rishi Sunak Plays Cricket: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका हरफनमौला अंदाज देखते को मिल रहा है. वीडियो में टी20 विश्व कप 2022 जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के साथ ऋषि सुनक क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. चैम्पियन टीम ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ विश्व विजेता बनने का जश्न मनाया है, इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
जमकर लगाए शॉट्स
ट्विटर पर शेयर हुए वीडियो में ऋषि सुनक बड़े ही बिंदास अंदाज में चैम्पियन बनी क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. ऋषि पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. बैटिंग करते हुए वह कमाल के शॉट्स मारते हैं, जिस पर सभी खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आते हैं. वहीं जब बॉलिंग की बात आती है, तो गेंद से भी वह कमाल का जादू दिखाते हैं.
हर कोई कर रहा तारीफ
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के इस वीडियो को अब तक 173.2K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में ऋषि सुनक के इस अंदाज को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देखने में अच्छा लगा! लेकिन वे अपने सूट में क्यों खेल रहे हैं?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हाहा, शानदार कैच, शायद इसलिए कि क्रिकेट की शुरुआत 'जेंटलमैन' वाला खेल के रूप में हुई थी.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'वे कमाल के हैं.'