शादी में एक ही रंग की साड़ी पहनकर पहुंची दुल्हन की लड़कियां, अंदर घुसते ही टेंट हाउस की बिछी कुर्सियां देख उतर गया चेहरा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी में आई लड़कियों की थीम साड़ी किसी दूसरे की ड्रेस से नहीं, बल्कि टेंट हाउस की बिछी कुर्सियों के कवर से ही मैच हो गई है. इसके बाद जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सहेलियों की साड़ियों ने कर दी शादी की कुर्सियों से ट्विनिंग, देख लोग बोले- डेकोरेशन टीम की मेंबर लग रही हैं

Girls Wears Same Colored Sarees In Wedding: शादी-ब्याह में हर कोई चाहता  है कि वो सबसे अलग और खास दिखे, लेकिन कभी-कभी स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कुछ ऐसा हो जाता है, जो लोगों की हंसी का कारण बन जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियों ने एक जैसे रंग की साड़ियां पहनी रखी होती हैं, लेकिन वही रंग शादी की कुर्सियों के कवर से भी मैच कर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी में आई लड़कियों की थीम साड़ी किसी दूसरे की ड्रेस से नहीं, बल्कि टेंट हाउस की बिछी कुर्सियों के कवर से ही मैच हो गई है. वीडियो में आगे लड़कियों का रिएक्शन देख सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

एंट्री लेते ही हंसी का कारण बनीं लड़कियां (girls saree matching chair cover)

यह वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां दुल्हन की सहेलियां या रिश्तेदार एक ही रंग की साड़ी और एक ही रंग के ब्लाउज़ के साथ दिखाई दे रही होती है. हाथों में गुलदस्ते लेकर एंट्री लेते हुए ये लड़कियां बेहद ग्रेसफुल लग रही थी, लेकिन जैसे ही वो रिस्पेशन हाल में एंट्री लेती हैं अंदर का नज़ारा देख उनके तोते उड़ जाते हैं. देखा जा सकता है कि, वीडियो में कुर्सियों पर बैठी ये लड़कियां भी अलग मूड में दिखाई दे रही हैं, लेकिन कुर्सियों के कवर की मैचिंग ने सारा मज़ा किरकिरा कर दिया.

लोगों ने ली मौज (Unique wedding outfits)

यह देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई यूज़र्स ने मजे लेते हुए लिखा कि, ये लड़कियां कुर्सी कवर बनने की ट्रेनिंग कर रही है, तो किसी ने कहा, शादी के बाद कुर्सी ढूंढना मुश्किल होगा या दुल्हन की सहेली? इस फनी मोमेंट को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर मीम्स बना रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि, इन लड़कियों का मकसद सिर्फ एक जैसा दिखना रहा होगा, लेकिन यह फैशन चॉइस कुछ ज्यादा ही 'कोऑर्डिनेटेड' हो गई.

ये भी पढ़ें:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस एक चीज से है जान का खतरा

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta का मर्डर प्लान? चाकू लेकर आया हमलावर, तहसीन गिरफ्तार, क्या है हमले की Timeline