दुल्हन ने फेरों से पहले लगाई फोटोग्राफर की क्लास, अलग ले जाकर दी ये धमकी, देखिए Photographer ने क्या दिया जवाब...

एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो फोटोग्राफर को हड़काते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन फोटोग्राफर को समझा रही है कि उसे कैसे फ्रेम और पोज वाली फोटो चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दुल्हन ने फेरों से पहले लगाई फोटोग्राफर की क्लास, अलग ले जाकर दी ये धमकी

आजकल की शादियों में फोटोशूट (Wedding Photoshoot) हर किसी के लिए खास माएने रखता है. वैसे तो शादी की फोटो तो पहले भी लोगों के लिए जरूरी और खास होती थीं. लेकिन अब जो फैशन चल गया है, उसमें शादी से पहले प्री वेडिंद फोटोशूट और शागी के बाद पोस्ट वेडिंग फोटोशूट का भी ट्रेंड चल गया है. खासतौर पर दुल्हन के लिए उसकी शादी की फोटो सबसे खास चीज होती हैं. फोटो अच्छी आए इसके लिए लड़कियां महंगे आउटफिट और महंगा मेकअप करती है, हजारों, लाखों रुपए लड़कियां सिर्फ फोटोशूट के लिए खर्च कर देती हैं और इन सबके बाद भी अगर फोटो अच्छी न आए तो भला किसे गुस्सा नहीं आएगा.

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो (Bride Video Viral) वायरल हो रहा है. जिसमें वो फोटोग्राफर (Photographer) को हड़काते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन फोटोग्राफर को समझा रही है कि उसे कैसे फ्रेम और पोज वाली फोटो चाहिए. वो फोटोग्राफर से कह रही है कि अगर आपने वैसे फोटो नहीं लिए तो आपकी पेमेंट कट जाएगी. दुल्हन का फोटोग्राफर से बात करने का ये क्यूट अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के पेज से शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही लोग वीडियो पर कमंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisement

सड़कों के नाम बदलने को लेकर राजनीति के पीछे आखिर क्या सोच है बीजेपी की?

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025