Wedding Video:फिटनेस वाली शादी! दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर ही लगाने लगे Push-Ups

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी के दिन पुशअप्स करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Wedding Video:सिर्फ सात फेरे ही नहीं, दूल्हा-दुल्हन ने शादी में साथ में लगाए Push-Ups

किसी भी दूल्हा या दुल्हन (Bride Groom) के लिए उसकी शादी (Wedding) का दिन बेहद खास होता है. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हा-दूल्हन सज-धजकर वेडिंग स्टेज पर पुशअप्स (Bride Groom Pushups Challenge Video) लगाते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर शादियों से जुड़े वीडियो जमकर शेयर और पसंद किए जाते हैं. एक ऐसा ही दूल्हा-दुल्हन का वीडियो (Bride Groom Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना शानदार है कि इसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन एक मजेदार चैलेंज लेते नजर आ रहे हैं. इस चैलेंज में दुल्हन अपने दूल्हे को करारी टक्कर देती दिखाई दे रही है. वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन शादी के स्टेज पर दूल्हे के साथ पुशअप्स (Bride Groom doing Push Ups)चैलेंज लेती दिख रही है.

अमेरिका की सड़कों पर घाघरा-चोली में जबरदस्त डांस करती नजर आई भारतीय महिला, देखते ही रह गए विदेशी

वायरल हो रहे इस वीडियो में जीत भले ही किसी की भी हो, लेकिन वीडियो सबका दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. अपनी शादी में शायद ही आपने किसी दुल्हा-दूल्हन को सज-धजकर वेडिंग स्टेज पर पुशअप्स करते देखा होगा. यही कारण है कि इस 'फिटनेस प्रेमी' कपल का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. अगर आप भी फिटनेस के तगड़े वाले शौकीन हैं तो भैया अपनी शादी को यादगार बनाने का इससे अच्छा तरीका क्या ही होगा. क्यों?

शादी के बाद पहली बार इस लुक में नजर आईं आलिया, देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Miss India USA 2024: कैटलिन के सिर सजा मिस इंडिया USA का ताज | News Headquarter