Bride Sisters Dance for Jiju: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तमाम तरह के वीडियो की भरमार है. हर रोज़ न जाने कितने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहीं तो सास अपने दामाद के लिए डांस करते हुए नज़रा आ रही है, तो कहीं दुल्हन के पिता अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की बहनें यानी जीजा की सालियां डांस करते हुए नज़र आ रही हैं. दुल्हन की बहनों का 'जीजू' के लिए शानदार डांस का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे इंटरनेट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक सोफे पर बैठे हैं. दुल्हन की बहनें दूल्हे के पास आती हैं और मज़ेदार अंदाज़ में अपने जीता जी के साथ इशारे करते हुए गाने पर डांस कर रही हैं. आसपास बैठे लोग बहनों का डांस देख मुस्कुरा रहे हैं. खुद दूल्हा भी अपनी साली का प्यारा सा अंदाज़ देख खुश हो रहा है. डांस करते हुए दुल्हन की बहन दूल्हे का गाल भी खींच लेती है और दूल्हा मुस्कुराने लगता है. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, वे कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'बार बार देखो' के गाने 'नचदे ने सारे' पर डांस करना शुरू कर देती है.
देखें Video:
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "यह उसके पिता के सामने किया. @bhavikaaa.j @sukrantimate_26 फ्रेम में. मेरी बहन की सगाई के दिन की क्लिप, पूरा वीडियो और व्लॉग के लिए यूट्यूब देखें." वीडियो में डांस कर रही लहंगा-चोली पहने लड़कियां बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस क्लिप को अब तक 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है, लोगों ने परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "सबसे प्यारा", दूसरे यूजर ने लिखा, "ओह...लड़कियां हमेशा कमाल करती हैं." ये डांस वीडियो आपको कैसा लगा ? कमेंट करके बताइए.