जबरदस्त सिंगर निकली दुल्हन, अपनी ही शादी में दी ऐसी परफॉर्मेंस, देखते रह गए लोग, ये गाना सुन इंप्रेस हुआ दूल्हा

दुल्हन ने अपने सिंगिंग के टैलेंट से न सिर्फ दूल्हे को बल्कि ससुरालवालों को भी इंप्रेस कर दिया. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को जो देख रहा है, वह इस दुल्हन की तारीफ करता नहीं थक रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी ही शादी में दुल्हन ने गाया गाना, हर कोई हुआ इंप्रेस

शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. अपने इस खास दिन पर हर कोई अपना बेस्ट दिखना चाहता है और इस दिन की यादों को हमेशा के लिए संजोना भी चाहता है. एक दुल्हन ने भी कुछ ऐसा ही किया. जहां आजकल दुल्हनें अपनी शादी में डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं, वहीं इस दुल्हन ने गाना गाकर महफिल सजा दी. दुल्हन ने अपने सिंगिंग के टैलेंट से न सिर्फ दूल्हे को बल्कि ससुरालवालों को भी इंप्रेस कर दिया. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को जो देख रहा है, वह इस दुल्हन की तारीफ करता नहीं थक रहे.

दुल्हन ने गाया लता मंगेशकर का गाना

वीडियो को नैना यादव नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में दूल्हा-दुल्हन शादी के स्टेज पर बैठे दिख रहे हैं. दुल्हन अपने हाथ में माइक थामे जैसे ही गाना शुरू करती है वहां मौजूद हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो जाता है. दुल्हन, सलमान खान और भाग्यश्री की आइकॉनिक फिल्म मैंने प्यार किया का दिल दीवाना सॉन्ग गाती है. उसका गाना सुन दूल्हा भी मंद-मंद मुस्कुराता दिखता है.

देखें Video:

कमाल की सिंगर

सिंगर दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर 40 हजार लाइक्स आ चुके हैं वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अब तक नाचते देखा है था पहली बार किसी दुल्हन को सिंगिंग करते देखा है. दूसरे ने लिखा, सच में कमाल की सिंगर हैं ये. वहीं एक अन्य ने लिखा, बहुत सुना लेकिन आप जैसी आवाज नहीं सुनी.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का शोर, जनता किसकी ओर? | Bihar Elections 2025 | Bihar Ke Baazigar