दुल्हन ने हाई हील्स में दूल्हे के साथ लगाए ठुमके, पंजाबी गाने पर किया जबरदस्त भांगड़ा

Trending Wedding Dance Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल इस वीडियो में दुल्हन हाई हील्स में दूल्हे के कदम से कदम मिलाकर ठुमके लगाती नजर आ रही है. पंजाबी गाने पर जबरदस्त भांगड़ा करता यह कपल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Bride And Groom Dance Video: सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त डांस वीडियो वायरल (Dance Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. यूं तो शादी फंक्शन (Wedding Function) डांस के तड़के के बिना अधूरा सा माना जाता है, लेकिन अगर खुद इसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride And Groom) ठुमके लगाने लगे तो क्या कहने. हाल ही में एक ऐसा ही वायरल डांस वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओप खींच रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन को पंजाबी गाने (Punjabi Song) पर जबरदस्त डांस करते देखा जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल (viral) हो रहे इस वीडियो (video) में दुल्हन हाई हील्स में दूल्हे के कदम से कदम मिलाकर ठुमके लगाती नजर आ रही है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन मजे से अपनी शादी की रस्मों में जबरदस्त डांस करते हुए कमर लचकाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में शादी की रस्मों की बीच दुल्हन, दूल्हे को इशारे से बुलाकर डांस करने लगती है. इस बीच दूल्हा भी दुल्हन के साथ-साथ पंजाबी गाने पर नाचने लगता है. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के गजब के डांस मूव्स देखते बनते हैं.  

Advertisement

सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'क्षमा करें ईशान, लेकिन मेरी बहन ने निश्चित रूप से इसे जीता है.' इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 10 जुलाई को अपलोड किया गया है, जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 84 हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'क्या किसी ने देखा कि वह ऊंची एड़ी के जूते पर नृत्य कर रही है, वह भी पेंसिल?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह तथ्य कि उसने ऊंची एड़ी के जूते में वह कदम उठाया, उसे 100% जीत मिली,' एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'वह हील्स में भांगड़ा (Bhangra On High Heals) करने वाली रानी हैं.'

Advertisement

* ""'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' Video देखने वाला हर शख्स हो रहा Emotional
* 'Video:'ओडिशा में दिखा काले रंग का 'दुर्लभ' बाघ, अब VIDEO हो रहा है जमकर वायरल
* "बोतल में नहीं दिया पेट्रोल तो टंकी खोलकर ले आया लड़का, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

Advertisement

देखें वीडियो- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: Pratap Sarangi का Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप, 'प्रदर्शन के दौरान मारा धक्का...'