दूल्हा-दुल्हन ने गुस्से में एक-दूसरे पर फेंक दी वरमाला, पोज़ बिगड़ने पर कैमरामैन भी हुआ परेशान, यूजर्स बोले- जंग की शुरुआत है

एक यूजर ने लिखा- कड़वा सच है ,,,, आज के समय में अच्छे लड़कों को शादी करने से डर लगने लगा है. दूसरे यूजर ने लिखा- तुम मुझे भूल क्यों नहीं जाती हो सिमरन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हा-दुल्हन ने गुस्से में एक-दूसरे पर फेंक दी वरमाला

शादी का सीजन एक बार फिर से शुरू हो चुका है. इंटरनेट पर शादी और दूल्हा-दुल्हन से जुड़े नए वीडियो वायरल होने शुरु हो गए हैं. वैसे तो इंटरनेट पर अक्सर ही शादी से जुड़े तमाम मज़ेदार वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन जब शादी का सीजन चल रहा हो, तो ऐसे वीडियो की भरमार हो जाती है. कभी दूल्हा-दुल्हन के वरमाला के फनी वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी बारातियों की फनी हरकतों और उनके डांस या फिर लड़ाई झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला सेरेमनी को देख आपकी हंसी छूट जाएगी.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर वरमाला लेकर खड़े हैं. सामने एक फोटोग्राफर भी है जो उनकी फोटो ले रहा है. पहले दुल्हन-दूल्हे को वरमाला पहनाती है, लेकिन वो वरमाला पहनाती नहीं बल्कि बेमन से दूल्हे पर माला को फेंक देती है. इसके बाद दूल्हा भी कुछ वैसा ही करता है वो भी दूर से खड़े होकर दुल्हन को वरमाला पहनाता नहीं बल्कि उसपर फेंक देता है. दूल्हा वरमाला ऐसे फेंकता है कि वह नीचे गिरने लगती है और टूट भी जाती है. फोटोग्राफर ये देखकर परेशान हो जाता है कि दोनों का पोज़ खराब हो रहा है और वो स्टेज पर चढ़कर खुद ही उनकी वरमाला को सही करने लग जाता है. दूल्हा-दुल्हन के चेहरे का रंग जैसे उड़ा हुआ है, देखकर साफ पता चल रहा है दोनों को ही अपनी शादी की कोई खुशी नहीं है. 

देखें Video:

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @shyam5413babu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है और करीब 2 हज़ार लोगों ने इसे लाइक भी किया है. लोग वीडियो पर ढेरों पनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कड़वा सच है... आज के समय में अच्छे लड़कों को शादी करने से डर लगने लगा है. दूसरे यूजर ने लिखा- तुम मुझे भूल क्यों नहीं जाती हो सिमरन. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई शादी ही क्यों कर रहे जो जब मन नहीं मिल रहा है तो माला डलवाते समय हल्का सिर झुकाया जाता है. 

Advertisement

ये Video भी देखें: